BREAKING NEWS

Contact

Monday, August 6, 2018

Sunny Leone said - I was very nervous when she first saw the Blue Film : सनी लियोन ने कहा- जब उसने पहली बार ब्लू फिल्म देखी तो मैं बहुत घबरा गई थी


सनी लियोन ने कहा- जब उसने पहली बार ब्लू फिल्म देखी तो मैं बहुत घबरा गई थी

सनी लियोन के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक फिल्म बन रही है करनजीत कौर. जिसमें सनी लियोन खुद अपना किरदार निभा रही है. यह एक पहली बायोपिक फिल्म है  जिसमें व्यक्ति खुद अपना किरदार निभा रहा है जिसके ऊपर फिल्म बन रही है.
इस फिल्म में सनी लियोन के कई ऐसे किस्सों के बारे में बताया गया है जिससे लोग बहुत अनजान थे. फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है की सनी लियोन ने जब बचपन में पहली बार  ब्लू फिल्म देखी तो उसकी क्या स्थिति हो गई थी.
सनी लियोन की बायोपिक फिल्म में बताया है की पहली बार इस तरह की फिल्में देखी तो बहुत घबरा गई थी. बोलने लायक स्थिति नहीं थी उसकी. फिल्म में वह कहती है कि मुझे माफ कर दो. मुझे माफ कर दो. सनी लियोनी  गुरु नानक के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगती है.
यह बायोपिक पूरी रियल स्टोरी पर आधारित है. सनी लियोन के अनेक ऐसी पक्षों को दिखाया गया है जिनमे सनी लियोन खुलकर अपनी बात को स्पष्ट कहती  है. सनी लियोन की निजी जिंदगी के बहुत सारे पक्ष लोग इस फिल्म के माध्यम से जान रहे हैं.  कुछ लोगों ने  इस फिल्म का विरोध भी किया था. विशेष रूप से उसके नाम को लेकर के सिख समुदाय को एतराज था.
लेकिन लोग इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे  हैं. संभवत यह फिल्म बड़ी हिट होने की संभावना है. सनी लियोन का क्रेज आम लोगों से लेकर के विशेष लोगों तक जबरदस्त है. लोग उसकी तस्वीरें, उसकी फ़िल्में एवं उसकी बातें जानना चाहते हैं, सुनना चाहते हैं एवं देखना चाहते हैं.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.