भारत में अनेक खूबसूरत स्त्रियों ने जन्म लिया है. आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से खूबसूरत स्त्रियों की तस्वीरें खूब सामने आ रही है. लेकिन इतिहास की सबसे खूबसूरत स्त्री कौन थी. आइए आज हम आपको बताते हैं.
इतिहास में सबसे खूबसूरत स्त्री कौन थी क्या आप जानते हैं. सबसे खूबसूरत स्त्री मीराबाई थी. मीराबाई बहुत ही खूबसूरत थी. वह भगवान कृष्ण से प्रेम करती थी. मीराबाई एक प्रसिद्ध कवयित्री भ थी. मीराबाई का जन्म 1504 ई. में राजस्थान के जयपुर के मेड़ता शहर में हुआ था.
कृष्ण भक्ति में लीन दुनियादारी को छोड़कर मीरा बाई ईश्वर भक्ति में लग गई थी. ईश्वर भक्ति अर्थात कृष्ण से प्रेम करने के कारण उसके घर वाले उससे बहुत ही नाराज थे. बचपन में उसे कई बार मारने की कोशिश की. लेकिन ईश्वर की भक्ति के कारण मीरा हर बार बच जाती.
यहां तक कि उसके गले में सांप डाला गया, उसको जहर देने की कोशिश की गई, लेकिन कृष्ण भक्ति के प्रेम की वजह से मीरा को कुछ नहीं हुआ. मीराबाई ने अनेक काव्य ग्रंथ लिखे. जो राजस्थानी, हिंदी एवं गुजराती भाषा में मिश्रित है. अनेक कविताएं तो उनकी बहुत प्रसिद्ध रही हैं.
जैसे- ‘’माई री मैं तो लियो गोविंदो मोल. कोई कहे मांगो, कोई कह सांगो, लोयो तराजू तोल, माई री मैं तो लियो गोविंदो मोल.’’ अपने जीवनकाल में मीरा ने अनेक समाज सुधार के कार्यभी किए. अपनी कविताओं से लोगों को सही मार्ग पर लाने की कोशिश की. कृष्ण भक्ति कवियों में मीरा सबसे बड़ी कवयित्री मानी जाती है. ऐसा कहते हैं अंत में मीरा कृष्ण की मूर्ति में हीं लीन हो गई.
Post a Comment