दोस्तों दुनिया में अजीब-अजीब परंपरा एवं रीति रिवाज है. आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर निश्चित रूप से आपको कुछ अजीब लगेगा. यह परंपरा चीन के यूनान के लोगों की है.
यहाँ पर शादी अजीब तरीके से होती है. यूनान में शादी के बाद लड़का हर रात लड़की के घर जाता है और सुबह उठकर अपने घर वापस आ जाता है. यहां पर शादी के बाद भी लड़की अपनी ससुराल नहीं जाती है. अपने मायके ही रहती है. लड़के को अपनी ससुराल जाना पड़ता है, वह भी प्रत्येक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक रात.
इस बात से यह स्पष्ट है कि इन की शादियां नजदीक रहने वाले लोगों के मध्य होती है. क्योंकि प्रत्येक रात लड़की के घर जाकर अपने घर वापस आना तभी संभव होगा जब इन दोनों के घर के मध्य दुरी कम होगी. इन दोनों के बीच में अधिक दूरी होगी तो यह संभव नहीं हो पाएगा.
यहां एक रिवाज और है. जब बच्चा पैदा होता है तो बच्चे का लालन-पालन लड़की के पिता के घर वाले करते हैं. लड़के के घरवाले नहीं. यहां पर शादी में सात जन्मों का बंधन है. न हीं जन्म जन्म का बंधन है. बल्कि दोनों ही इस रिश्ते को जब तक बनाकर रखना चाहे तब तक बना सकते हैं. जब किसी भी प्रकार का विवाद या मतभेद उन दोनों के मध्य होता है तुरंत आपस में इस रिश्ते को समाप्त कर देती है.
दोनों के बीच रिश्ता कितना लंबा चलेगा, कब तक चलेगा यह मात्र उनका भरोसा, प्रेम और विश्वास है, अगर किसी भी प्रकार से दोनों में अनबन होती है तो दोनों स्वतंत्र हैं, अलग होने के लिए, फैसला लेने के लिए.
Post a Comment