रूस का एक लड़का आजकल खबरों में जबरदस्त छाया हुआ है. उसने यह दावा किया है की वह पुनर्जन्म लेकर धरती पर धरती को बचाने आया है. उसने कहा कि मंगल ग्रह पर अभी भी बहुत सारे लोग जिंदा है. इस लड़के का कहना है गीजा का पिरामिड का कनेक्शन मंगल ग्रह से है.
इसने कहा की मंगल गृह पर कई ऐसे राज दफ्न हैं जिनके बारे में वैज्ञानिकों को भी अभी जानकारी नहीं है. इस लड़के का नाम बोरिस्का है. इसका कहना है कि जब यह मंगल ग्रह पर रहता था उस समय यह एक बार धरती पर यात्रा कर रहा था. तो उसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
अब यह एक तरह से पूर्ण जन्म लेकर के धरती पर इंसान के रूप में लौटा है. इस लड़के का यह कहना है की मंगल ग्रह पर रहने वाले कई लोग अमर हैं. 35 साल की उम्र के बाद वे लोग वैसे ही रहते हैं. वृद्ध नहीं होते हैं. उसका यह भी कहना है की धरती को बचाने के लिए उसे मंगल ग्रह से यहां पर भेजा गया है.
इस लड़के के इस तरह के बयान को लेकर बहुत जबरदस्त चर्चाएं हो रही है. क्योंकि कई वैज्ञानिक यह मानते हैं मंगल ग्रह पर जीवन है. यह उनको भी पता है लेकिन इस तरह का जीवन है यह कुछ बात भिन्न है. दूसरी बात कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के मध्य इस समय तनाव चल रहा है. ऐसे में इस लड़के का इस तरह का बयान आना सभी को हैरान कर रहा है.
Post a Comment