दोस्तों प्रतिभा एक से बढ़कर एक होती है किसी न किसी व्यक्ति में. अगर जिंदगी में कुछ करने का इरादा हो तो संघर्ष और मुश्किलों का भी सामना आप कर सकते हैं. इसी संघर्ष से लड़कर जीत हासिल होती है. आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बता रहे हैं. जिसके दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी वह क़माल की हेयर कटिंग का काम करता है.
इस युवक के पास हेयर कटिंग करवाने के लिए लोग लाईन लगाकर के आते हैं. हेयर कटिंग करने कि उसकी इस कला के प्रशंसक हैं लोग. हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना के 20 वर्षीय युवक गेब्रियल हेरेडिया की. गेब्रियल हेरेडिया के दोनों ही हाथ जन्म से ही नहीं थे. मगर उन्होंने जीवन से कभी भी हार नहीं मानी. हाथ न होने की वजह से गेब्रियल हेरेडिया ने अपने आप को कमजोर साबित नहीं होने दिया.
महज 14 साल की उम्र में ही उन्होंने बाल काटने की कला सीखी. गेब्रियल हेरेडिया ने अपनी इस कमी को दूर करने के लिए अपने आप को दृढ़ निश्चय किया. उसने पढ़ाई की. बाल काटने की प्रेरणा उसकी मां ने दी. गेब्रियल हेरेडिया की मां खुद एक हेयर ड्रेसर है. गेब्रियल हेरेडिया ने पहले हेयर कटिंग की शुरुआत शौकिया तौर पर की थी. धीरे-धीरे दाढ़ी, बाल काटना आदि सभी तकनीकों को सीखने के बाद इस काम को अपना पेशा बनाया.कुछ समय के बाद परिवार की मदद से उन्होंने अपना पहला हेयर कटिंग सैलून खोला. धीरे-धीरे उनका सैलून बहुत जल्द चल निकला. अब तो गेब्रियल हेरेडिया हेयर कटिंग ही नहीं करते है बल्कि हेयर ड्रेसिंग लोगों को सिखाते भी हैं.
Post a Comment