BREAKING NEWS

Contact

Tuesday, November 20, 2018

These pictures will force you to think : ये तस्वीरें आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगी


दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ  तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखते ही उनकी विशेषता को समझ जाते हैं. लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद भी वह अक्सर हमारी समझ में नहीं आती हैं. अर्थात कुछ विशेष अर्थ कहने वाली तस्वीरें होती हैं वे. आइए ऐसी ही कुछ अलग तरह की तस्वीरें आज हम आपको दिखाते हैं.
यह देखीए  पहली तस्वीर. यह क्या है? यह एक एस्ट्रे है.  लेकिन इस एस्ट्रे  को आप गौर से देखिए. यह तो  बीड़ी और सिगरेट पीने के लिए  मना कर रही है.  12 सबूत जो साबित करते है कि कुछ डिजाइनरों को एक ब्रेक लेने की आवश्यकता हैcredit: third party image reference


यह देखीए  दूसरी तस्वीर. सैंडल के डिजाइन बनाने वालों ने बड़ा ही कमाल का  डिजाइन बनाया है. जिस रंग के छोटे छोटे पत्थर पड़े हैं, उन्हीं से उन्होंने प्रेरणा लेकर के इन सैंडलों का डिजाइन और कलर सेट किया है. credit: third party image reference


यह देखिए एक ओर तस्वीर. इस लड़की के गले में एक  लड़की की मुंडी लटक रही है. मार्केट में इस तरह के नए डिजाइन ब्रेसलेट आ रहे हैं. नया फैशन है यह. जो की अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आपको भी इस तरह के डिजाइन पसंद है तो आप भी खरीद सकते हैं. निश्चित रूप से यह अनोखे, अटपटे और अजीब तरह के डिजाइन हैं. जो सबको पसंद आ रहे हैं. क्योंकि नया मार्केट, नया जमाना, नई चीजें.credit: third party image reference


तो दोस्तों ये थी कुछ फनी तस्वीरें. यदि अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें. इसी तरह की खूबसूरत और मजेदार तस्वीरें देखने के लिए एवं ऐसी खबरें पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें. धन्यवाद

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.