BREAKING NEWS

Contact

Thursday, August 2, 2018

No matter how truthful the wife is, she never tells these two things to her husband : पत्नी चाहे कितनी भी सच्ची हो अपने पति को ये दो बातें कभी नहीं बताती है



जीवन में हर रिश्ते का महत्व होता है. कोई भी रिश्ता बिना विश्वास के नहीं टिक सकता. हर रिश्ते में विश्वास होना बहुत जरूरी है. विश्वास होगा तो रिश्ता लंबा चलेगा. अविश्वास पैदा होते ही रिश्ते में दरार पैदा हो जाती है.  
वह संबंध बहुत जल्दी टूट जाता है या फिर चलता भी नहीं है. वह बेहतर नहीं होता है.  सच्चाई और विश्वास दोनों चीज होनी चाहिए किसी भी संबंध को बेहतर बनाने के लिए, परंतु आज हम आपको बताते हैं पति और पत्नी के बीच में जो सच्चाई और विश्वास के बाद बावजूद भी कुछ चीजें छुपी हुई रहती हैं.  यदि पत्नी बहुत विश्वासी और सच्ची है तो भी  वह अपने पति  को अक्सर दो बातें नहीं बताती है. आइए हम आपको बताते हैं वे क्या हैं.
पहली
अपने पास छुपा के रखे हुए पैसों की जानकारी अपने पति को नहीं देती हैं. चाहे उसने पैसे का उपयोग किसी भी काम के लिए रखा हुआ है. उसका पति जब उससे आवश्यकता होती है पैसे मांगता है तो कहती है मेरे पास है ही नहीं. वह चुपके से भले ही  परिवार की सुख समृद्धि के लिए उस पैसे का उपयोग थोड़ा-बहुत कर ले लेकिन  अपने पति को बताती नहीं है की मेरे पास पैसे हैं.  वह हमेशा अपने साथ में कुछ पैसा बचा कर और छुपा कर रखती है. किसी को इसकी  जानकारी नहीं देती है. अपने पति को भी नहीं बताती  है.
दूसरी
कुछ महिलाएं अपने  बच्चों की गलतियों को अपने पति से छुपा  के रखती हैं. बच्चा यदि किसी प्रकार की गलती करता है तो महिला सोचती है की इसके पापा को वह बताएगी तो वे नाराज होंगे एवं टेंशन लेंगे और हो सकता हाउ गुस्से में बच्चे को पीट भी दे इसलिए वह बच्चे को स्वयं ही समझाती है.
कोई पत्नी ये दो बातें अपने पति को नहीं बताती है इसका मतलब वह परिवार का बेहतर ख्याल रखती है. इसलिए वह एक अच्छी पति होती है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.