दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ लोग तो ऐसी ऐसी तस्वीरें बनाते हैं की उनको देखने के बाद हमारी हंसी रूकती नहीं है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फनी और मजेदार तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें देखकर के निश्चित रूप से आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

यह देखीए पहली तस्वीर. यह सेल्फी स्पून है अर्थात इस स्पून में पीछे सेल्फी स्टिक लगा कर के मोबाइल फिट कर दिया. अब इससे तस्वीर ली जाएगी.

यह देखिए एक और गजब की तस्वीर. इस तस्वीर को देख कर के ऐसा लग रहा होगा जैसे कि पेट में छेद करके इन्होंने बैग टाइप का बना लिया है. इसमें सामान रख रखा है. आपको बता दें कि पेट के आकार एवं रंग जैसा बेल्ट नुमा बैक लगा रखा है इन्होंने अपनी कमर पर. उसी में यह बीयर या दूसरा सामान रख रखा है.

यह देखिए एक और तस्वीर. इस लड़की की नाक इतनी तेज बहती है की इसने टॉयलेट पेपर को अपने हेड पर हेट की तरह रख लिया और उसका इस्तेमाल कर लिया और जैसे ही नाक बहती है, तुरंत उस पेपर का इस्तेमाल कर लेती है.
Post a Comment