दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है. कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिन्हें एक बार देखने के बाद भी उन्हें बार बार देखने का मन करता है. लेकिन दोस्तों कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप कुछ ही देर देख पाते हैं. उसके बाद देखे नहीं सकते. आप इन तस्वीरों को बहुत देर तक देखेंगे तो निश्चित रूप से आपका सर चकराने लगेगा.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही तस्वीरें दिखाते हैं. यह देखिए पहली तस्वीर. इस तस्वीर को कुछ देर देखने के बाद आपको यह भ्रम हो जाएगा की इस तस्वीर में अलग-अलग तरह की आकृति दिखती है. निश्चित रूप से आप देखेंगे तो ऐसा ही आपको प्रतीत होगा.

यह देखिए दूसरी तस्वीर. दूसरी तस्वीर को भी देखने के बाद आपको ऐसा ही लगेगा. जैसे की यह तस्वीर लगातार हिल रही है. बीच में जो गोल चक्कर है वह पंखे की तरह जैसे घूम रहा है. इस गोल चक्कर में से तरंगे निकल रही है. आगे पीछे हो रही है.

यह देखिए एक और तस्वीर. आपको यह फर्श टेढ़ा दिखाई दे रहा है. जबकि वह गड्डा नहीं है फर्श में. तो इसकी वजह क्या है. आप बता सकते हैं. सोचिए आपको पता लग जाएगा.
Post a Comment