BREAKING NEWS

Contact

Sunday, December 23, 2018

Here's the bride's sister marriage to the bride : यहां दूल्हे की बहन करती है दुल्हन से शादी


भारत विभिन्नता  का देश है. अनेक परंपराएं, अनेक धर्म, अनेक रीति रिवाज यहां पर मौजूद हैं. आज भी भारत में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां पर पुरानी परंपराओं को एवं रीति-रिवाजों को निभाया जाता है और कुछ विशेष जातियों तो ऐसी हैं  जिनमें यह प्रचलन लगातार चला आ रहा है.
credit: third party image reference

आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बता रहे हैं जहां पर की दुल्हन से दूल्हे की बहन शादी करती है. गुजरात का एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है उदयपुर. इस गांव में सैकड़ों सालों से यह प्रथा चली आ रही है. दो लड़कियां आपस में शादी करती है.
credit: third party image reference


इसके पीछे का कारण यह है की  यह माना जाता है कि इस गांव के सभी देवता कुंवारे हैं. इसलिए लड़के फेरे नहीं कर सकते. इस गाँव  में कोई भी पुरुष बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं जाता है. दूल्हे की बहन दूल्हा बनकर शादी करती है.
Image result for यहां दूल्हे की बहन करती है दुल्हन से शादीcredit: third party image reference


यह प्रथा उदयपुर के सुरखेड़ा, अंबाला और सनाडा में रहने वाले समाज में बहुत अधिक प्रचलित है. पिछले 300 वर्षों से इस प्रथा को निभाया जा रहा है. दूल्हे की बहन दुल्हन को वरमाला डालकर, सात फेरे लेकर घर ले आती है. उसके बाद वह दुल्हन अपने पति के साथ रहती है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.