दोस्तों नमस्कार. दुनिया में बहुत सारी चीजें अभी ऐसी हैं जिनके बारे में हम वास्तव में नहीं जानते हैं या फिर उनकी वास्तविकता को नहीं जानते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही 5 तथ्य बताते हैं. जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे या फिर जानते होंगे तो पूर्णतया सत्य नहीं जानते होंगे.

निश्चित रूप से ये आपको रोमांचित करेंगे. क्या आपको पता है 5 करोड c डिग्री पर हाइड्रोजन बम की रिएक्शन शुरू होती है. यह निश्चित रूप से अपने आप में चौंकाने वाला तथ्य है. जिसके बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं.

क्या आप यह जानते हैं की धरती का सबसे ठंडा स्थान कहां पर है और वह कितना है. वह स्थान अंटार्कटिका है, जहां -93 पॉइंट 2 डिग्री तापमान रहता है.

आपने क्रिकेट में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का खेल तो बहुत देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं की वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है या नहीं. वास्तव में वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं. कैरीबिया में 28 देश है, जिसमें से 15 देशों से मिलकर के वेस्टइंडीज की क्रिकेट की टीम चुनी जाती है.

यह देखिए एक और तथ्य. क्या आपको पता है दुनिया की सबसे पहली साइकिल किसने बनाई थी और वह कैसी थी. दुनिया की पहली साइकिल 1817 में बनी थी और यह बनाई थी बरोन डॉन डैरिस ने. इसकी खास बात यह थी की पहली साइकिल में पेडल नहीं थे.

यह देखिए एक और खास बात. हर देश में हर जगह पर कचरा खूब मिलता है. बहुत सारे लोग कचरे को इधर-उधर फेंकते हैं. लेकिन एक ऐसा देश है जो कचरे का रिसाइकिल बहुत तेज गति से करता है. यहां तक कि उसको कचरे की कमी पड़ रही है. इसलिए वह विदेशों से कचरा आयात कर रहा है. वह देश है स्वीडन.
Post a Comment