दोस्तों नमस्कार. सिनेमा जगत में इन दिनों शादियों का जोर जबरदस्त चल रहा है. एक के बाद एक लगातार बड़े स्टार शादी करते जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण एवं रणवीर सिंह की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स की शादी जबरदस्त चर्चा में रही.
2 दिसंबर को उन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. पहले क्रिश्चियन रीती से और बाद में भारतीय रीती से. बाद में भारतीय परंपरा के अनुसार दोनों शादी के बंधन में बंधे. इन दोनों के फैंस को तस्वीरों का बहुत इंतजार है. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं भारतीयएवं क्रिश्चन दोनों रीति-रिवाजों से की गई शादी की तस्वीरें.
खूबसूरत और गजब की लग रही हैं ये तस्वीरें. इन तस्वीरों को देखने के बाद निश्चित रूप से आप पहचान जाएंगे इन दोनों परंपराओं के अंदर खूबसूरत और हॉट लग रही है प्रियंका.
बल्कि एक राजकुमारी जैसा लुक उनका दिखाई दे रहा है. उनके साथ साथ शादी में उपस्थित हुए मेहमानों की तस्वीरों को देख कर भी आपको ऐसा लगेगा जैसे यह शादी वास्तव में एक भव्य शादी रही है.
उम्मीद भवन अपने आप में ही बहुत बड़ा और खूबसूरत ऐसा स्थान है, जहाँ पर अनेक बड़े स्टारों की शादी की है. अपने आप में बहुत बड़ा महोत्सव बन गई यह शादी. बड़े-बड़े उद्योगपति, उच्च धनाढ्य घरानों के लोग भी इस शादी में आए थे.
Post a Comment