हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई है. हनीमून पर भी ये कुछ समय के लिए गए. उसके बाद तुरंत लोट भी आए. लेकिन अभी शादी को कुछ दिन ही बीते हैं की निक जॉन्स अपने काम पर लौट पड़े है.

इसी बीच एक खुशखबरी आई है. जिसे जानकर निश्चित रूप से उनके चाहने वाले खुश होंगे. निक जोनस ने एक बात कही है. जिसमें स्पष्ट पता लगा है की वह पापा जल्दी बनना चाहते हैं. इसके लिए बहुत देर या बहुत दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते.

निक जोनस ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है. उन्होंने कहा की प्रियंका चोपड़ा के साथ फैमिली प्लैनिंग के लिए वह पूरी तरह तैयार है और जल्द ही पापा बनना चाहते हैं. निक ने कहा -मैं बिल्कुल किसी दिन पिता बनना चाहता हूं. मुझे लगता है यह असली सपना है मेरा.

निक जोनस ने यह भी कहा- मैंने बहुत कम कम उम्र में जिंदगी के बहुत पड़ाव देखें है. अभी मुझे खुशी होगी इन सब को अपने बच्चों के साथ शेयर करूं. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा को भी बेबी फीवर है. इसलिए हो सकता है यह कपल जल्द ही कुछ अच्छी खबर दे.
Post a Comment