दोस्तों नमस्कार. दुनिया में अजीब अजीब तरह के लोग रहते हैं. कई बार भगवान हर व्यक्ति के साथ कुछ ना कुछ ऐसी चीज जोड़ देता है जिसके कारण वह अजीबोगरीब बन जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब लोगों के बारे में बताते हैं. जो पूरी दुनिया में बहुत ही अजीब इंसान के नाम से प्रसिद्ध हैं.

बेबी हांग हांग. आपको बता दें कि बेबी हांग हांग का जन्म हाथ की 16 उंगलियां और पैर की 15 उंगलियों के साथ हुआ था. इस लड़की के हाथ की उंगलियां 16 है और पैर की उंगलियां 15 हैं. जन्म के साथ ही बेबी हांग को पोलिडाटाइली नामक दुर्लभ है. अनेक प्रकार की जांच करवाने के बाद भी एवं विशेषण डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी इस रोग का कोई निदान कि नहीं मिला.

पकिकिरप्पा हानागुन्डी को चट्टान और कीचड़ खाने की जबरदस्त आदत है. यह जहां पर भी कीचड़ चट्टान देखते हैं उन्हें खा लेते हैं. भूख में यही चीज अच्छी लगती है. ये 10 साल के थे तभी से उन्होंने इन चीजों को खाना शुरू कर दिया था. अब आदत पड़ गई है.

मोहम्मद कालीम के हाथ बहुत लंबे हैं. इनकी दोनों हाथों का वजन 40 किलो है और यह जब 10 साल के थे तभी दुनिया के सबसे बड़े हाथों वाले इंसान बन गए थे.
Post a Comment