दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती है. लोग ऐसी ऐसी तस्वीरें बनाते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. विशेष बात यह होती है की इन तस्वीरों को बनाने के लिए सामान्य चीजें इस्तेमाल की गई हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन तस्वीरें दिखाते हैं जो निश्चित रूप से आपको अचंभित कर देगी.
यह देखिए पहली तस्वीर. जो आपको देख रहा है वह है नहीं. यह बिच्छू जैसे लग रहे हैं. बिच्छू नहीं है. बल्कि तार से बनाई गई यह बिच्छू के आकार की तस्वीरें हैं. बनाने वाले ने कमाल कर दिया. कितने सुंदर और गजब के लग रहे हैं.
यह देखिए दूसरी तस्वीर. यह तो रोबोट बना दिया है. आप देख सकते किससे बनाया है. बनाने वाले ने कितना दिमाग लगाया है. ऐसी चीजों से भी रोबोट बनाया जा सकता है.इस तस्वीर की खूबसूरती को देखकर निश्चित रूप से बहुत ही अच्छा लगेगा. गजब की तस्वीर है यह.
यह देखिए एक और तस्वीर. सिक्कों से इतना गजब का डिजाइन बनाना अपने आप में कमाल की बात है. आप सोच सकते हैं इस तरह से बैलेंस कैसे बना हुआ है सिक्कों का. लेकिन दोस्तों कमाल की बात यह है की बैलेंस बना हुआ है.
Post a Comment