जब भी किसी गांव के बारे में हम सोचते हैं तो गांव की तस्वीर हमारे सामने आती है -टूटी फूटी सड़कें, गंदी नालियां, कचरा, घास फूस एवं झोपड़ीनुमा मकान, पशुओं की संख्या, गंदगी, फटे हाल कपड़े पहनने वाले लोग, काम करने वाले लोग, मजदूरी करने वाले लोग. इस तरह से अनेक कठिनाइयों से भरा हुआ जीवन गांव का जीवन है.
आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं जिसको सुनकर आप निश्चित रूप से चौक जाएंगे. इस गांव में रहने वाला हर व्यक्ति करोड़पति है. हर घर में बहुत लग्जरी गाड़ियां हैं.
credit: third party image reference
इस गांव के हर घर में एक एक हेलीकॉप्टर है. इस गांव का नाम है हु सी. 1960 में इस गांव वू रेनबाओ नामक प्रसिद्ध नेता ने बसाया था. यहां पर फ़र्टिलाइज़र स्पेर कैन का कारखाना लगाया. उसकी वजह से लोगों की अच्छी खासी कमाई होने लगी.
गांव में रहन सहन ठीक होने लगा. रेनबाओ ने गांव की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गांव में और अधिक पैसा खर्च किया. जिसके कारण गांव ने विकास किया. अनेक सुख सुविधायें होने लगी.
credit: third party image reference
इस गांव में निवास करने वाले या बाहर से आने वाले व्यक्ति पर एक शर्त रखी जाती है. जब तक व्यक्ति इस गांव में रहेगा तब तक वह संपत्ति उसकी रहेगी. लेकिन जैसे ही वह गांव छोड़कर जाएगा उसकी संपत्ति भी है यहीं छूट जाएगी. यही कारण है की इस गांव का लगातार विकास होता गया. यह गांव बहुत ही पॉपुलर है.
credit: third party image reference
Post a Comment