हिंदी सिनेमा जगत की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा के रूप में मशहूर दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के सबसे चर्चित और हैंडसम एक्टर रणवीर सिंह से 14- 15 नवंबर को इटली के लेक कोमा में शादी की थी.

दोनों ही एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी के बाद इस जोड़े ने बेंगलुरु में एवं मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी थी. जिसमें बहुत सारे लोग आए थे. लेकिन हाल ही में खबर यह आई है की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को फिर से शादी करनी पड़ेगी.

इसके पीछे कारण यह है की इन्होंने विदेश में शादी की है. जिसके कारण भारत में अभी तक इनको शादी की मान्यता नहीं मिली है. हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने आरटीआई दाखिल की थी. जिसके तहत दीपिका और रणवीर की शादी अभी मान्य नहीं हो पाई है.

नियम के अनुसार किसी भी देश में शादी करने के बाद उस देश के दूतावास को शादी की जानकारी लिखित में देनी पड़ती है. उसके बाद ही वह शादी उस देश के लिए मान्य होती है. खबरों के अनुसार दीपिका और रणवीर ने अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है. इसलिए अब इन्हें फिर से एक बार कोर्ट में दोबारा शादी करनी पड़ेगी. जिसके कारण भारतीय विवाह पंजीकरण में इनका नाम दर्ज हो जाएगा और तभी एक तरह से ये पति पत्नी कहलाएंगे. भारतीय नागरिकता के अनुसार.
Post a Comment