दोस्तों नमस्कार. सिनेमा जगत में इन दिनों लगातार बड़े-बड़े स्टार शादी कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में शादी की और भारत में रिसेप्शन दे रहे हैं. उसके बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स ने शादी की भारत के अंदर. राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में.
निश्चित रूप से बहुत ही भव्य और खूबसूरत पैलेस उम्मेद भवन. प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स ने पहले क्रिश्चियन रीती रिवाज से शादी की. सफेद ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा बहुत ही खूबसूरत परी जैसी लग रही थी.
उसके बाद भारतीय परंपरा में साड़ी पहनकर प्रियंका चोपड़ा ने शादी की. भारतीय ड्रेस में भी प्रियंका चोपड़ा बहुत ही खूबसूरत अप्सरा जैसी दिखाई दे रही थी. इन दोनों ही शादियों की असली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
निश्चित रूप से आप सब हैरान हो जायेंगे इन्हें देखकर. क्योंकि तस्वीरे इतनी खूबसूरत जो हैं. इतनी गजब की तस्वीरें, इतनी खूबसूरत मेहमान, इतना खूबसूरत स्थान इन सब का संयोग कितना गजब का है.
निश्चित रूप से यह एक यादगार और खूबसूरत और भव्य शादी बन गई है. जिन लोगों ने यह शादी अटेंड की उनके लिए भी और जो इसकी तस्वीरे देख रहे हैं उनके लिए भी.
सभी को बहुत मजा आया. जिहोने इन तस्वीरों को भी देखा उनको भी बहुत अच्छा लगा. एक से एक खूबसूरत और हॉट चेहरे इस शादी में दिखाई दिए. गजब की ड्रेस पहने हुए लोग शादी में दिखाई दिए.
नाच, गाना, खेल से लेकर मेहंदी से लेकर, संगीत से लेकर तमाम तरह की परम्पराएँ इस शादी में निभाया गई. इस साल की है यह भव्य और बड़ी शादी के रूप में यादगार बन गई.
Post a Comment