दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं जिनको हम आसानी से समझ जाते हैं. लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो पहेलीनुमा होती हैं. उनके अंदर अनेक तरह की तस्वीरें छुपी हुई होती है.
जैसी वह हमें दिखाई देती है वैसी होती नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं. यह देखीए पहली तस्वीर. इस तस्वीर में कुछ विशेष बात है. यदि आप पहचान सकते हैं तो पहचानिए और बताइए. क्या विशेष बात है. आपको एक वृद्ध व्यक्ति का चेहरा नजर आ रहा होगा. लेकिन उसके अलावा कुछ और भी इस तस्वीर में है. बताइए क्या है.

यह देखिए दूसरी तस्वीर. इस तस्वीर में आप को एक बुढ़िया का चेहरा दिखाई दे रहा होगा. लेकिन आपको बता दें कि इस तस्वीर में बहुत सारे चेहरे हैं और वह कहां है और क्या क्या है जरा पहचान करके बता सकते हैं तो बताइए.

यह देखिए एक और तस्वीर. कमाल की तस्वीर है यह. इस तस्वीर में भी एक व्यक्ति आपको नजर आ रहा होगा. जिसके सर पर बाल नहीं है. लेकिन इसके अलावा इस तस्वीर के अंदर और कुछ खास बात है. वह पहचानी है आपको. क्या खास बात है इस तस्वीर के अंदर.
कमेन्ट के माध्यम से हमे बताईये.
Post a Comment