दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिन्हें देखते हम समझ जाते हैं कि यह क्या कहना चाहती है. लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिनकी वास्तविकता को समझने के लिए हमें उन्हें कई बार देखना होता है.
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन और अलग अंदाज की तस्वीरें दिखाते हैं. यह देखीए पहली तस्वीर. इस तस्वीर में इस लड़की ने एक लालटेन पकड़ रखी है. जिसके अंदर बल्ब जैसी रोशनी दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि सामने चांद है.

यह देखीए दूसरी तस्वीर. कितना खूबसूरत है और गजब का पोज बना रखा इन लड़कियों ने. एसी कमाल की तस्वीर देखने वाला देखते ही रह जाता है.

एक और खूबसूरत और कमाल की तस्वीर यह देखिए. इस तस्वीर में ऐसा लग रहा है जैसे कि यह लड़का खूबसूरत पेड़ पकड़ के इस लड़की के सामने प्रपोज कर रहा है. जो कि आप को बिल्कुल स्पष्ट भी नजर आ रहा होगा. लेकिन यह पेड़ इसने पकड़ नहीं रखा, जहां खड़ा है वहीँ खड़ा है. लेकिन तस्वीर देखीए कितनी कमाल की और खूबसूरत है.

Post a Comment