दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं, जिनके अंदर छिपी हुई चीजों को हम बहुत मुश्किल से ढूंढ पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं, जिनमें कुछ राज है.

यदि इन तस्वीरों के छुपे हुए राज को आप बता सकते हैं तो बताएं. यह देखीए पहली तस्वीर. यह एक झोपडी और जंगल का दृश्य है. इसमें एक भालू है. वह आप को ढूंढना है. यदि आपको मिल जाए तो जरूर बताएं की वह कहां पर है.

यह देखिए दूसरी तस्वीर. इस तस्वीर में एक पेड़ की सूखी हुई या पीली पत्ती आपको दिखाई दे रही होगी. इन पत्तियों में एक चिड़िया है. जो इनके रंग जैसी ही है. वह इन पत्तियों के बीच में कहीं बैठी हुई है. आपको चिड़िया तलाश करनी है. चिड़िया कहां पर है बताएं.

यह देखिए एक और तस्वीर. यह एक पेड़ के तने की तस्वीर है. आप इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताइए कि इसके अंदर सांप कहां पर है. इस पेड़ में ही कहीं छुपा हुआ है सांप. यदि आप गौर से देखेंगे तो निश्चित रूप से आपको मिल जाएगा.
Post a Comment