दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हम तुरंत पहचान जाते हैं कि यह तस्वीर क्या कहना चाहती है, या इस तस्वीर में क्या रहस्य है. कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो वास्तव में पहली बार में हमारी समझ में नहीं आती हैं. तस्वीर असली है या नकली हम बड़ी असमंजस की स्थिति में होते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें पहचानने में निश्चित रूप से आपको थोड़ी मुश्किल होगी.

यह देखीए पहली तस्वीर. इसको देख कर के आप को क्या लग रहा है. यह असली है या नकली. ऐसा कैसे हो गया. गौर से देखिए. पहली बार मैं आपको ऐसा दिखाई देगा जैसा कि अंडा नकली हो. लेकिन हम आपको बता दें कि असली है, नकली नहीं है.

यह देखिए दूसरी तस्वीर. इस तस्वीर की वास्तविकता को पहचान सकते हैं तो बताएं. कितनी खूबसूरत तस्वीर लग रही है यह.

यह देखिए एक और तस्वीर. इसमें आपको नींबू दिखाई दे रहा होगा. वह भी दो रंग का. एक तरफ से हर और एक तरफ से पीला. सोचो ऐसा कैसे हो गया और क्या यह नकली है. सोचोगे तो निश्चित रूप से आप सही आंसर पर पहुंच जाएंगे.

यह देखिए एक और तस्वीर. देखिए क्या है कार के ऊपर. गौर से देखेंगे तो पहचान जाएंगे. चद्दर है, बर्फ या कुछ और.
Post a Comment