दोस्तों नमस्कार. आपने बहुत सारे मंदिरों के बारे में सुना होगा. मंदिरों में स्थापित देवी देवता के कारण किसी ना किसी प्रकार का चमत्कार रहता है और मंदिरों के निर्माण के पीछे भी कोई ना कोई विशेष कहानी होती है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसका निर्माण बीयर की बोतलों एवं उनके ढक्कनों से हुआ है. यह मंदिर थाईलैंड में स्थापित है. इस मंदिर का नाम है वाट पा चेदी केव. इस मंदिर की खास बात यह है की इसकी रेलिंग से लेकर के फर्श तक का सारा निर्माण बियर की बोतल एवं उसके ढक्कन किया गया है.
इस मंदिर की फर्श को बनाने में करीब डेढ़ लाख से अधिक बियर की बोतलों का उपयोग किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस मंदिर को बोद्ध भिक्षुओं के द्वारा बनवाया गया है.

मंदिर को बनाने में अलग अलग रंग की बियर की बोतलों का इस्तेमाल किया है. इस मंदिर को बनाने के लिए लगभग 2 साल का समय लगा है. अलग अलग ब्रांड की बीयर और उसके ढक्कनों के इस्तेमाल के साथ साथ से इसका निर्माण हुआ है.

बोतल का इस तरह से इस्तेमाल किया है की बोतल अपने आप में एक विशेष डिजाइन के रूप में नजर आती है. बियर की इन विशिष्ट खूबसूरत बोतलों के डिजाइन के कारण यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत दिखता है. इस मंदिर में लोग मंदिर के कारण कम और इन बोतलों के कारण निर्मित डिजाइन को देखने के कारण अधिक आते हैं.
Post a Comment