दोस्तों नमस्कार. आपने बहुत सारे मंदिरों के बारे में सुना होगा. मंदिरों में स्थापित देवी देवता के कारण किसी ना किसी प्रकार का चमत्कार रहता है और मंदिरों के निर्माण के पीछे भी कोई ना कोई विशेष कहानी होती है.
credit: third party image reference
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसका निर्माण बीयर की बोतलों एवं उनके ढक्कनों से हुआ है. यह मंदिर थाईलैंड में स्थापित है. इस मंदिर का नाम है वाट पा चेदी केव. इस मंदिर की खास बात यह है की इसकी रेलिंग से लेकर के फर्श तक का सारा निर्माण बियर की बोतल एवं उसके ढक्कन किया गया है.
इस मंदिर की फर्श को बनाने में करीब डेढ़ लाख से अधिक बियर की बोतलों का उपयोग किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस मंदिर को बोद्ध भिक्षुओं के द्वारा बनवाया गया है.
credit: third party image reference
मंदिर को बनाने में अलग अलग रंग की बियर की बोतलों का इस्तेमाल किया है. इस मंदिर को बनाने के लिए लगभग 2 साल का समय लगा है. अलग अलग ब्रांड की बीयर और उसके ढक्कनों के इस्तेमाल के साथ साथ से इसका निर्माण हुआ है.
credit: third party image reference
बोतल का इस तरह से इस्तेमाल किया है की बोतल अपने आप में एक विशेष डिजाइन के रूप में नजर आती है. बियर की इन विशिष्ट खूबसूरत बोतलों के डिजाइन के कारण यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत दिखता है. इस मंदिर में लोग मंदिर के कारण कम और इन बोतलों के कारण निर्मित डिजाइन को देखने के कारण अधिक आते हैं.
Post a Comment