दोस्तों नमस्कार. महिलाओं की खूबसूरती में बाल निश्चित रूप से एक वजह होती है और जितने अधिक लंबे बाल होते हैं महिला उतनी ही खूबसूरत लगती है. हालांकि बहुत सारी लड़कियां आजकल की ऐसी भी होती हैं जो अपने बाल कटवा कर रखती हैं. छोटे बाल रखती हैं.
लेकिन बाल एक श्रंगार का प्रसाधन है. लेकिन फिर भी आपने सुना होगा अमूमन कितने लंबे बाल किसी महिला के हो सकते हैं. 2 या 3 या फिट. लेकिन एक ऐसा गांव है जहां पर लगभग सभी महिलाओं के बाल कम से कम 3 फिट से लेकर 7 फीट तक के होते हैं.
अमूमन इस गांव की महिलाओं के बालों की लम्बाई बहुत होती है. हम बात कर रहे हैं चीन के अंदर स्थापित गुआंगशी प्रांत के हुआंगलुओ गाँव के बारे में. इस गांव में बहुत पुरानी एक जनजाति रहती है. जिसमें लगभग 60 से लेकर के 70 महिलाएं हैं. यह बहुत ही छोटा गांव है.
यह जनजाति याओ जाति है और सबसे बड़ी बात यह है कि अपने काले, चमकीले, लंबे और घने बालों के कारण इस जनजाति की लड़कियों पूरे चीन में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं और सबसे अधिक लंबे बाल 7 फीट के होते हैं. 3 से लेकर के 7 फीट के मध्य लंबे बालों की लंबाई यहां पर पाई जाती है.
इस गांव में सबसे अधिक उम्र की महिला पान जिफेंग के अनुसार इस परंपरा के पीछे एक कारण है जो कि यह है की जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो उसके बाल काट दिए जाते हैं. इसका मतलब यह है की वह जवान हो गई और उसकी शादी कर देनी चाहिए. उसके बाद वह कभी भी बाल नहीं कटवाती है. जिसके कारण बाद में लगातार उसके बाल बढ़ते जाते हैं.
Post a Comment