आजकल लोग खूब मेहनत कर रहे हैं. बावजूद उसके घर के खर्चे कम नहीं होते हैं. कुछ लोगों की आमदनी कम होती है और खर्चे अधिक होते हैं. ऐसे में वह आमदनी कैसे बढ़ाए. इसका एक तरीका हम आपको बताते हैं.
आमदमी यानी कि पैसा. पैसे की कृपा लक्ष्मी जी के कारण होती है. अभी आप कितनी भी मेहनत करके खूब पैसा कमा लीजिए, जब तक आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न नहीं करेंगे आपके घर में पैसा न आयेगा और न रुकेगा.
इसलिए आपको हम एक उपाय बताते हैं. जिससे आप अपनी आमदनी कैसे बढ़ाएं. अर्थात लक्ष्मी जी की कृपा आप पर हो. घर में खूब पैसा आएगा. इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई खास इन्वेस्टमेंट नहीं करना है और इसके लिए अतिरिक्त बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत भी आपको नहीं करणी है.
लेकिन हां आपको एक नियम करना है और प्रतिदिन करना है. अगर ऐसा आप कर पाएंगे तो निश्चित रूप से एक महीने बाद ही आपके जीवन में परिवर्तन दिखाई देगा और आपके घर में लक्ष्मी जी का आगमन धीरे-धीरे होना शुरू हो जाएगा.

आप नियमित रूप से सुबह 3:00 से 5:00 के मध्य उठे. उठ कर के स्नान आदि करने के बाद अपने घर के उस स्थान पर जाएं जहाँ से खुला आसमान दिखाई देता हो. पूर्व की ओर मुंह करके पद्मासन लगाकर के 5 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.
उसके बाद लक्ष्मी जी की पूजा करें. महालक्ष्मी का जाप करें. उनसे धन की दीक्षा मांगे. ऐसा करने से निश्चित रूप से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी.
Post a Comment