दोस्तों आपने बहुत सीधी और बहुत चौड़ी सड़क पर तो खूब ड्राइविंग की होगी या फिर यात्रा की होगी. लेकिन क्या कभी आपने ऐसी सड़क के बारे में सुना है, जिसमें बहुत सारे मोड हों. एक के बाद एक लगातार मोड़ हों.
इस तरह की सड़क पर ड्राइविंग या यात्रा करें तो कैसा लगेगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी सड़क के बारे में जिसमें बहुत ज्यादा मोड़ हैं. इस सड़क को देखने से ही व्यक्ति का कई बार दिमाग चकरा जाता है. सोचिए जो लोग इस पर यात्रा करते हैं उनकी क्या स्थिति होती होगी.
ऊपर से इस सड़क को देखा जाए तो यह बिल्कुल सांप जैसी दिखाई देती है. सांप जैसी आकृति लेने वाली यह सड़क बहुत प्रसिद्ध है. इस सडक पर ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल है. क्योंकि यह अत्यधिक मोड वाली सड़क जमीन पर नहीं बल्कि पहाड़ पर है.
इस तरह की सड़क पर ड्राइविंग करना वास्तव में बहुत ही अनुभवी और कौशल वाले ड्राइवर की जरूरत होती है. थोड़ी सी लापरवाही से ही मौत हो सकती है. कुशल ड्राइवर यहां पर गाड़ी चला सकता है.
यह सडक चीन के कुनमिंग में स्थित है. इस सड़क पर 68 मोड़ है. आपको यह जानकर निश्चित रूप से हैरानी होगी की मात्र साढे 6 किलोमीटर की इस लंबी सड़क को पार करने में लगभग 2 या 3 घंटे का समय लग जाता है और इस सड़क पर गाड़ी चलाने में अच्छे-अच्छे ड्राइवरों को नानी याद आ जाती है. चीन की इस घुमावदार सड़क का निर्माण 1995 में किया गया था. यह सड़क 2 गांवों को आपस में जोड़ती है.
Post a Comment