ऐसे फल एवं सब्जियां पहले नहीं देखें होंगे आपने. दुनिया में अजीब अजीब तरह की कहानियां आपने पढ़ी होंगी. निश्चित रूप से आपको हैरान कर देती होंगी. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें देखकर निश्चित रूप से आप हैरान हो जाएंगे. कुछ देश ऐसे हैं जो अजीब तरह की सब्जियां एवं फल उगाते हैं.
ऐसी ही कुछ अजीब तस्वीरें आज हम आपको दिखाते हैं. यह देखिए पहली तस्वीर. यह पपीता है. गोवा का पपीता बहुत ही प्रसिद्ध बताया जाता है. देखे कितना गजब का आकार है इस पपीता का. कितना खूबसूरत भी है.
यह देखिए खजूर का फल, किस तरह से किसान तोड़ रहा है. इराक में खजूर के फलों की बहुत जबरदस्त खेती होती है.
कितना बड़ा है अंगूर का गुच्छा. इटली में बहुत बड़े आकार के अंगूर के गुच्छे होते हैं. वहां के अंगूर बहुत ही प्रसिद्ध भी हैं. इसीलिए इस तरह के बड़े आकार के अंगूर के गुच्छे वहां पाए जाते हैं.
यह देखिए एक और खूबसूरत पल. यह दुर्लभ प्रजाति का फल है. बुद्धा हैंड्स कहते हैं इसे.
यह एक नया तरीका है फल और सब्जियों को मनचाहा आकार देने का. इस तरीके से सब्जियां और फल इस तरह से नए आकार ग्रहण कर लेती हैं.
यह देखिए एक और गजब का फल. इतने बड़े आकर की इमली और केले का गुच्छा आपने पहले नहीं देखा होगा. यह इमली है और केले का गुच्छा है.
Post a Comment