आज प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोधपुर के उम्मेद भवन ने शादी होने वाली है. प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स के खास मेहमान जोधपुर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक शादी के साथ-साथ क्रिकेट मैच, संगीत के कार्यक्रम आदि बहुत सारे अन्य कार्यक्रम भी आज होने वाले हैं. लेकिन हम आपको बताते हैं प्रियंका चोपड़ा अपने होने वाले पति को किस नाम से बुलाती है. आप सुनेंगे तो निश्चित रूप से हैरान तो होंगे ही, साथ साथ हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.

क्योंकि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक को जिस निकनेम से बुलाती है, बहुत ही फनी है. प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जॉन्स को ओल्ड मैन्स जोनस कह कर बुलाती है. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है. जो की प्रियंका ने ही बताई थी.
उन्होंने कहा कि मैं निक को इस नाम से इसलिए पुकारती हूं, क्योंकि एक बार निक के साथ डेट पर गई थी. जब दोनों साथ में थे तो निक ने प्रियंका से कहा -मुझे तुम्हारा नजरिया बहुत पसंद है.तुम दुनिया को जिस तरह देखती हो वह मुझे बहुत अच्छा लगता है.

प्रियंका चोपड़ा ने कहा मैं एक लड़की के तौर पर यह कहना चाहूंगी की कोई ऐसा शख्स नहीं मिला जो यह कहता है मुझे तुम्हारा महत्वाकांक्षी होना पसंद है. इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने निक को ओल्ड मैन्स जोन्स नाम दे दिया. उन्होंने कहा तुम पुराने ख्यालात के व्यक्ति हो, क्योंकि आजकल के लोग इस तरह से नहीं सोचते हैं.
Post a Comment