दोस्तों नमस्कार. जीवन में गम बहुत है. गम को छुपाने के रास्ते भी बहुत है. सबसे महत्वपूर्ण है मुस्कुराते रहे. खुद मुस्कुराते रहे और साथ-साथ दूसरों को भी मुस्कुराने के लिए मोके दें.
आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं. जिन्हें देखने के बाद निश्चित रूप से आप हंसेगे. और आपको अच्छी लगेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि ये तस्वीरें बिल्कुल प्राकृतिक अर्थात नेचुरल तस्वीरें हैं. सब्जियों से बनी हुई है. बहुत अनोखी और अटपटी तस्वीरें हैं.
यह देखीए पहली तस्वीर. ऐसी गजब की शक्ल वाला बैंगन आपने नहीं देखा होगा. इसको देखकर के लग रहा है जैसे कि आदमी की तस्वीर है या फिर हाथी की नाक. नाक, मुंह सब कुछ इसमें दिखाई दे रहे हैं. कमाल की तस्वीर है यह.
यह देखीए एक और कमाल की तस्वीर. पहली बार में दूर से देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे कि यह कोई मुर्गा या मुर्गी है. लेकिन वास्तव में यह न मुर्गी है, न मुर्गा बल्कि एक स्ट्रॉबेरी है. दिखने में कितना खूबसूरत और गजब का है.
यह देखिए एक और कमाल की तस्वीर. यह आपको किसी रॉबर्ट से कम नहीं लग रहा होगा या फिर ऐसा लग रहा है जैसे कि चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री के वस्त्र पहना हुआ व्यक्ति है. लेकिन यह गाजर है जो कितनी गजब की लग रही है. कमाल की तस्वीर है यह
इसे देखिए. आप यही कहेंगे कि यह किसी गाय का चेहरा है. या किसी बकरी का. लेकिन यह एक आलू है. आलू का आकर देखे कितना गजब का हो गया. जैसे बकरी या भेड़ का चेहरा बन गया है.
Post a Comment