दोस्तों अगर आपके पास पैसा है तो आप निश्चित रूप से बड़े बड़े शौक रख सकते हैं. देश के सबसे बड़े अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी की ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को हुई. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं यह बड़ी चर्चित शादी रही.

मुकेश अम्बानी की बेटी की शादी में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से चर्चित लोग स्टार, राजनीति से जुड़े हुए, फिल्म एवं क्रिकेट से जुड़े हुए सभी बड़े लोग वहां पर पहुंचे थे. छोटी सी छोटी चीज से लेकर के बहुत बड़ी चीज पर भी बहुत पैसा खर्च किया गया था.
यह कहा जाए कि पैसा पानी की तरह बहाया गया था तो भी कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि आप यकीन नहीं करेंगे कि उसमें खाने के लिए 700 वैरायटी थी. निश्चित रूप से एक व्यक्ति ने इतनी सारी चींजे देखी भी नहीं होंगी, चखना और खाना तो दूसरी बात है.

यूं तो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में अनेक चीजे चर्चित थी. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि हाथ पोंछने वाला नैपकिन भी बहुत बड़े डिजाइन से डिजाईन करवाया था. मनीष मल्होत्रा जो कि एक बहुत बड़े डिजाइनर हैं, उन्होंने हाथ पोंछने वाला नैपकिन डिजाइन किया था ईशा अंबानी की शादी में.
अभी हाथ पूछने वाले नैपकिन को इतने बड़े डिजाइनर से डिजाइन करवाया गए हैं तो आप सोच सकते हैं क्या कर सकते हैं पैसे वाले लोग. इसकी कीमत कई हजारों में बताई जाती है.
Post a Comment