दोस्तों हर कपड़े का अपना एक महत्व होता है और दूसरा उसके साथ कॉन्बिनेशन भी होता है .जैसे की कुर्ते के साथ पजामा होता है. शर्ट के साथ पेंट होती है. इसी तरह से महिलाओं के परिधानों में साड़ी के साथ में ब्लाउज और लहंगा होता है. सूट के साथ सलवार होती है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है की कुछ महिलाएं या कुछ जगह ऐसी है जहां की महिलाएं ब्लाउज नहीं पहनती.
जी हां. आज हम आपको ऐसी महिलाओं के बारे में बता रहे हैं या ऐसे स्थान के बारे में बता रहे हैं जहां की महिलाएं ब्लाउज नहीं पहनती एवं उसके कारण को आप जानेंगे तो निश्चित रूप से आप चौक जायेंगे. इसके पीछे परंपरा है. जो काफी समय से चली आ रही है.
सबसे बड़ी बात यह कि यह जगह किसी भी विदेश में नहीं बल्कि देश में ही है. भारत में स्थित है छत्तीसगढ़ में जहां आदिवासी अंचल है, वहां पर महिलाएं साड़ी के साथ में ब्लाउज नहीं पहनती और सबसे बड़ी बात यह है कि ये महिलाएं खुद ब्लाउज तो नहीं पहनती है और न ही नई लड़कियों को ब्लाउज पहनने देती हैं.
इसके पीछे यहां के लोगों का एवं औरतों का यह मानना है की पूर्वजों ने इस परंपरा को पिछले कई वर्षों से निभाया है. इस परंपरा का निर्वहन करना चाहिए. परंपरा का निर्वहन करने के लिए यहां की स्त्रियां ब्लाउज नहीं पहनती है. बाकी कोई विशेष कारण नहीं है.
Post a Comment