दोस्तों नमस्कार. दुनिया में एक से एक कारनामे एवं अजीबोगरीब काम होते हुए देखे होंगे या सुने होंगे आपने. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बता रहे हैं जिसमें करीब 40000 लोगों की हड्डियों को कलात्मक रूप से सजा कर के रखा हुआ है.
निश्चित रूप से आप यह सोच भी नहीं सकते की चर्च जैसी जगह पर भी क्या हड्डियों को सजा करके रखना उचित है. ऐसा हो सकता है क्या? लेकिन ऐसा है. हम जिस चर्च की बात कर रहे हैं उसका नाम है सेडलेक ऑस्युअरी. यह चेक गणराज्य में स्थित है.
सेडलेक ऑस्युअरी चर्च में बहुत सारे लोगों की हड्डियों को सजा करके एक कला के रूप में बहुत खूबसूरत तरीके से रखा गया है. दरअसल 13वीं शताब्दी में हेनरी नामक संत को पवित्र भूमि प्लेस्टीना भेजा गया था. जब हेनरी संत वहां से वापस आए तो उस जगह की मिट्टी को एक थैले में भरकर ले आए. जहां प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था यह वही जगह है.
उसने वह मिट्टी यहां लाकर रख दी और उसे एक कब्रिस्तान के ऊपर डाल दी. उसके बाद दफनाने के लिए अर्थात कब्रिस्तान के लिए लोगों की यह पसंदीदा जगह बनती चली गई. 14 वी. और 15वीं शताब्दी में अनेक युद्ध हुए एवं प्लेग नामक रोग भयंकर रूप से फैला.
इन दोनों कारणों की वजह से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई. इनमें से अधिकतर लोगों को इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया. इस कारण से बहुत सारी हड्डियां यहां एकत्रित हो गई. बाद में इसे इस चर्च में सजाया गया तो निश्चित रूप से इसे देखने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं.
Post a Comment