दोस्तों नमस्कार. आजकल यूट्यूब बहुत जबरदस्त फेमस हो गया है. अपनी कला को दिखाने का, लोगों तक बहुत जल्दी पहुंचने का एवं साथ ही साथ पैसा और प्रसिद्धी दोनों चीज कमाने का संसाधन है यूट्यूब. यदि आपमें भी किसी भी प्रकार का टैलेंट है तो आप तुरंत युटुब पर उसे शेयर करें. आप को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. इसके लिए डेडीकेशन चाहिए.
आज हम आपको बताते हैं भारत के चार ऐसे लोग जो यु युटुब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं.
अमित भड़ाना

अमित बढ़ाना यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. इनके 10 मिलीयन सब्सक्राइब हो चुके हैं. इनकी कॉमेडी युवा वर्ग विशेष रूप से बहुत देखता है.
भुवन बाम

भुवन बाम यूट्यूब पर बीबी की वाइंस नाम से वीडियो बनाते हैं. इनके भी यूट्यूब पर 10 मिलीयन सब्सक्राइब हो चुके हैं. इनकी खास बात यह है कि वह सारे किरदार स्वयं निभाते हैं. अकेला ही अनेक भूमिका निभाकर इस तरह की वीडियो बनाता है.
टेक्निकल गुरुजी

टेक्निकल गुरुजी नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले व्यक्ति का नाम है गौरव. गौरव के भी 10 मिलीयन सब्सक्राइब हो चुके हैं. टेक्निकल से जुड़ी छोटी और बड़ी सभी बातें यूट्यूब पर शेयर करते हैं और काफी चर्चित है.
आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी भी यु ट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. यूट्यूब पर उनका नाम भी एक जाना पहचाना नाम है. इनके के वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं.
Post a Comment