दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती है. तस्वीर एक ऐसी बेहतरीन कला है जिसको देखने के बाद हम खूब मनोरंजन करते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिनसे निश्चित रूप से आप हसाएंगे अर्थात आपका मनोरंजन होगा.
यह देखीए पहली तस्वीर. इस महिला की साड़ी देखीए. इस साड़ी का जो बॉर्डर है वह इंची टेप वाला है. बताइए ऐसे ऐसे बॉर्डर की साड़ी बनने लग गई है. अपने आप में यह अनोखी साड़ी है.
यह देखिए एक और तस्वीर. महिलाओं के वस्त्रों में अक्सर विशेष रूप से साड़ी या सूट सलवार में जेब नहीं होती है. तो वे अपना मोबाइल कहां पर रखें? इस महिला ने नया तरीका निकाला है मोबाइल रखने का और मोबाइल को भी आसानी से रखा जा सके. काम भी किया जा सके.
यह देखिए एक और तस्वीर. यह गधा गाड़ी है. इस गाड़ी को गधा खींचता है. लेकिन आप इस तस्वीर को देखेंगे तो पता लगेगा गधा कहां पर है. गाड़ी कहां है. उसे खींच कौन है. अब आप क्या कहेंगे. यह गधा गाड़ी है या कुछ और गाड़ी है. दूसरी बात इसमें गधा कौन है? जो बैठा है वह या जो खींच रहा है वह? आप सोचीए और बताइए.
Post a Comment