दोस्तों इतिहास में आपने अलग अलग तरह की कहानियां सुनी होगी. आज हम आपको एक दिलचस्प कहानी सुनाते हैं. निश्चित रूप से यह कहानी आपको हैरान कर देगी. कई बार आपने सुना होगा बहुत सारे राजा महाराजा दूध से स्नान करते हैं.

पीने के रूप में दूध का प्रयोग बहुत किया जाता है और दूध के अनेक तरह के पकवान भी बनते हैं. लेकिन नहाने के लिए भी बहुत सारे राजा महाराजा, शौकीन राजा इसका उपयोग करते हैं. लेकिन गधों के दूध से नहाने का शौक किसी को हो तो आप क्या कहेंगे.
एक रानी को गधियों के दूध से नहाने का शोक था. और एक नहीं बल्कि पूरे 700 गधियों के दूध से नहाते थी. हालांकि इसके पीछे की हकीकत को जानकर आप निश्चित रूप से चौक जाएंगे.
बता दें कि यह महारानी थी मिश्र की क्लियोपैट्रा. इसके बारे में कहा जाता है की इसने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पुर्व तक मिश्र में शासन किया था. यह अपने जमाने की, उस समय की सबसे खूबसूरत औरत मणि जाती थी. यह महारानी इतनी खूबसूरत थी कि वह किसी भी देश के राजा को अपनी अदाओं में फंसा कर, उसे अपना गुलाम बना सकती थी.
यह भी कहा जाता है कि इस रानी से प्रेम और विवाह करने के लिए बहुत सारे राजा महाराजा आतुर रहते थे. इस रानी के साथ अनेक लोग रहना चाहते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि रानी अनेक भाषाएं जानती थी और अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए रानी प्रतिदिन 700 गधियों के दूध से नहाती थी.
Post a Comment