मिस वर्ल्ड 2018 का चुनाव हो गया है. खिताब जीता है मैक्सिको की वनीसा पोंस ने. 2017 की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर में वनीसा पोंस को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.
credit: third party image reference
विश्व भर की खूबसूरत सुंदरियों में से एक चुनी गई हैं वनीसा पोंस . इस बार का मिस वर्ल्ड सीजन कंपटीशन चीन के सान्या शहर में आयोजित किया गया. इसमें 118 देशों की खूबसूरत सुन्दरियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
credit: third party image reference
थाईलैंड की निकोलिन इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रही. वनीसा पोंस का जन्म 7 मार्च 1992 को हुआ था. वनीसा पोंस फुल टाइम मॉडल हैं. मोडलिंग के माध्यम से ही अपना काम करती है.
credit: third party image reference
भारत की ओर से इस साल तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास ने इस परतियोगिता में भाग लिया था. लेकिन वह टॉप 30 में तो अपनी जगह बना पाई लेकिन टॉप 12 में वह पिछड़ गई. वहां पर वह अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही.
लेकिन आपको बता दें कि पिछले साल अर्थात 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर मिस वार्ड बनी थी. निश्चित रूप से भारत के लिए बहुत बड़ी बात थी.
Post a Comment