दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ लोग ऐसे ऐसे जुगाड़ करते हैं की उनकी तस्वीरों को देखने के बाद निश्चित रूप से हमारी हंसी रूकती नहीं है. आइए आज हम आपको ऐसी ही कमाल की तस्वीरें दिखाते हैं, जो निश्चित रूप से आपका मनोरंजन करेंगी.

यह देखीए पहली तस्वीर. कार का वाइपर टूट गया तो इन्होंने ऐसा जुगाड़ कर लिया है. इससे कार साफ हो जाएगी.

यह देखिए एक और तस्वीर. लैपटॉप पर काम करते करते लैपटॉप गर्म हो जाता है तो उसको ठंडा करने के लिए इन्होंने नीचे पंखा लगा दिया है. है ना कमाल की तस्वीर. भाई साहब ने क्या इस्तेमाल किया है.

यह देखिए एक और तस्वीर. यह तो बहुत ही कमाल की तस्वीर है. बच्चे को झूले पर, पालने पर लेटा दिया है. कपड़े से बंध दिया है ताकि गिरे नहीं. और साथ ही ऐसा जुगाड़ कर दिया है की बच्चा लेटा लेता ही कुछ करेगा तो वह अलग साइड में जाकर के गिरेगा. निश्चित रूप से खूब मजा ले सकते हैं आप इस तस्वीर का.

यह देखिए एक और गजब की तस्वीर. इसे कहते हैं देसी स्केटिंग चप्पल. क्गप्प्ल में ही पहिए लगा दिए हैं इन्होने. अब जितनी देर मन करेगा इतनी देर स्केटिंग करेगा यह. है न गजब की तस्वीर.
Post a Comment