दोस्तों हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स की शादी उम्मेद भवन पैलेस में हुई. सिनेमा जगत में इन दिनों लगातार शादियों का दौर चल रहा है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स की शादी जबरदस्त चर्चा में रही.
निश्चित रूप से इस साल में दो शादियां बहुत भव्य और बड़ी शादियां रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स ने भारत के अंदर जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. उमेद भवन पैलेस बहुत ही खूबसूरत और गजब का स्थान है.
पहले उन्होंने क्रिश्चियन परंपरा से शादी की, उसके बाद भारतीय परंपरा से शादी की. भारतीय परंपरा के अनुसार प्रियंका की छोटी बहन परिणीता चोपड़ा ने अपने जीजा निक जॉन्स के जूते चुराए.
इस रस्म में उन्होंने 5 लाख रुपए मांगे. सभी को यही उम्मीद थी की भारतीय परंपरा के अनुसार इस में जरूर बारगनिंग होगी. निक जॉन्स और उसके दोस्त कहेंगे की हम तो सिर्फ 37 रूपये या सिर्फ 37000 हो देंगे.
लोग भी इस बात को जानना चाहते थे कि निक जॉन्स क्या कहेंगे. परिणीता चोपड़ा के इतने पैसे मांगने पर निक जॉन्स ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर निश्चित रूप से सभी हँसने लगे.
निक जॉन ने परिणीता चोपड़ा को कहा कि जूते चुराने की रस्म आपके यहाँ बहुत ही गजब की है और मुझे बहुत अच्छी लगी. और तुम जैसी खूबसूरत साली जब कुछ डिमांड करती है तो मुझे और अच्छा लगता है. इसलिए जो तुम मांग रही हो हम उसका डबल देंगे.
Post a Comment