हम जहां की बात कर रहे हैं वह भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का गाँव है. थाईलैंड के नाखोन राज्य के इस गांव में बहुत सारे मर्द ऐसे हैं जो औरतों जैसे कपड़े पहनते हैं और इसके पीछे एक बहुत ही अजीबोगरीब वजह बताई जाती है.

ऐसा कहा जाता है कि एक विधवा के भूत के डर से यहां के सभी पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनते हैं. इस मान्यता के पीछे सबसे बड़ी वजह है की 5 लोगों की अचानक से सोते हुए मौत हो गई. गाँव वालों ने कहां की विधवा के बहुत के कारण इन सभी पुरुषों की मौत हुई है.

विधवा गांव में पुरुष और युवकों को अपना शिकार बनाती है. इसलिए गांव की औरतों ने अपने पतियों को और अपने बेटों को बचाने के लिए अपने कपड़े पहनाना शुरू कर दिया. उनका मानना है कि विधवा के भूत को लगेगा गांव में औरत ही औरत है. मर्द कोई नहीं है. इसलिए किसी को नहीं सताएगी. तो सारे मर्द महिलाओं के कपड़े पहन कर सुरक्षित रहेंगे और फिर बाद में धीरे-धीरे जब वह यह जानेगा कि यहां पर एक भी पुरुष नहीं है तो चली जाएगी.

इस कारण से इस गांव के लोग औरतों के कपड़े पहन कर ही रहते हैं. जिससे कि वह विधवा भूत के डर से बच सकें. इसी परंपरा का निर्वहन सभी लोग कर रहे हैं.
Post a Comment