प्रियंका और निक जॉन्स दोनों पति पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन ने बहुत खूबसूरत तरीके से भारतीय एवं क्रिश्चियन दोनों परंपराओं से शादी की है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के अलावा जितने भी मेहमान शादी में उपस्थित हुए उन्होंने भी शादी का बहुत मजा लिया.
प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद निश्चित रूप से शादी के माहौल में लोग कैसे आनंद लेते हैं, खुश होते हैं इस बात का पता लगता है. प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स बहुत ही खुश थे.

इनकी शादी के 2 दिन बाद ही एक और खुशखबरी आने वाली है, ऐसा समाचार मिला है. खुशखबरी यह है की निक जॉन्स के बड़े भाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनका नाम है जो जॉन्स.

जो जॉन्स निक से करीब 3 वर्ष बड़े हैं. जो जोन्स, सोफी टर्नर से बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. संभवत अगले साल यह शादी गर्मियों में फ्रांस में होने की संभावना है. आपको बता दें सोफी एक चर्चित टीवी सीरिज गेम ऑफ थ्रोंस की हीरोइन है. प्रियंका चोपड़ा की होने वाली जेठानी भी प्रियंका और निक की शादी में उपस्थित हुई थी.
यहां सब का ध्यान अपनी और उन्होंने खींचा था. प्रियंका चोपड़ा के साथ मेहंदी की फोटो वगैरा भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली थी. भारतीय पारंपरिक ड्रेस भी उन्होंने पहनी थी. बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा जेठानी के आने के बाद देवरानी बन जाएगी.
Post a Comment