दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं जिनको देखकर के हमारी हंसी रूकती नहीं है. कई बार ऐसी तस्वीरें फोटोशॉप से बनाई जाती है. लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी प्राकृतिक होती है जो वास्तव में बहुत ही अटपटी और मनोरंजन आत्मा होती है.
आइए आज हम आपको सब्जी से बनी हुई कुछ फनी तस्वीरें दिखाते हैं. यह देखीए पहली तस्वीर. यह खीरा है. लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है जैसे कि जल मुर्गी हो. या बतख हो.
यह देखिए एक और तस्वीर. यह स्ट्रॉबेरी है. लेकिन देखने में ऐसी लग रही है जैसी खूबसूरत तितली हो. कमाल की तस्वीर लग रही है यह.
यह देखिए एक और गजब की तस्वीर. ऐसा खूबसूरत बेंगल तो आपने देखा ही नहीं होगा. ऐसा लग रहा है जैसे इस बैंगन के बहुत लंबी नाक निकल आई है. कुदरत भी क्या से क्या बना देती है.
यह देखिए एक और गजब की तस्वीर. यह मुली है. इस मूली को देख कर के और इसके बैठने की स्टाइल से ऐसा लग रहा है जैसे कोई शाही व्यक्ति किसी मुजरे में शौक से बैठा मुजरा देख रहा है. है न कमाल की और गजब की तस्वीर.
Post a Comment