हाल ही में नसीरूद्दीन शाह के बयान पर जबरदस्त हंगामा हो गया. लोगों ने यहां तक कह दिया दिया की शाह आपको इस देश में अर्थात भारत में डर लगता है तो आप पाकिस्तान चले जाएं. और हम आपके लिए टिकट भी बुक करवा देते हैं.

कुछ लोगों ने तो टिकट भी बुक करवा कर उनके घर पर भेज दी है. अनेक जगह पर नसीरुद्दीन शाह का विरोध किया जा रहा है. राजस्थान के एक फेस्टिवल में वह आने वाले थे लेकिन विरोध के कारण नहीं आ पाए.
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि नसरुद्दीन शाह जो अब बोल रहे हैं यह बात पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना बहुत पहले बोल चुके हैं. इमरान खान ने कहा क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना को यह पता था कि भारत में मुस्लिमों को बराबर हक नहीं मिलेगा और उन्हें नहीं समझा जाएगा. इसी कारण उन्होंने अलग देश अर्थात पाकिस्तान की मांग की थी. जहां पर सभी मुस्लिम बराबरी के साथ रह सके. आज वही बात भारतीय हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाह बोल रहे हैं.

Post a Comment