दोस्तों आपने अनेक रहस्य एवं चमत्कारी मंदिरों की कहानी सुनी होगी. भारत में ही नहीं विश्वभर में अनेक मंदिर मौजूद हैं. कोई ना कोई चमत्कार होता रहता है. किसी देवी देवता की मूर्ति के कारण वहां पर अनेक प्रकार के ऐसे भी चमत्कार होते हैं जिनके बारे में आज भी वैज्ञानिक हैरान हैं.
credit: third party image reference
एक ऐसा मंदिर भी मौजूद है जिसे नरक का दरवाजा कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी इंसान इस मंदिर के पास जाता है तो वह कभी वापस नहीं लौटता है. यह मंदिर तुर्की के हीरापोलिस शहर में मौजूद है. इस मंदिर में पिछले कई सालों से लगातार रहस्यमई मौत होती जा रही है.
credit: third party image reference
इसका विशेष कारण क्या है, इसका अभी तक पता नहीं लगा है. यहां तक कि इंसान ही नहीं बल्कि इस मंदिर के संपर्क में यदि कोई पशु पक्षी भी आता है तो वह भी मर जाता है. इसके पीछे ऐसा कहा जाता है की युनानी देवता की जहरीले सांसों की वजह से यह सब हो रहा है.
credit: third party image reference
वैज्ञानिक इसकी खोज नहीं कर पाए हैं, की इसके पीछे वास्तविक वजह क्या है. अभी तक यह अनसुलझी गुत्थी है. लेकिन वैज्ञानिकों का यह जरूर कहना है की मंदिर के नीचे से लगातार कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिसती रहती है. इससे यह पता लगता है की मंदिर के नीचे कुछ ऐसे पदार्थ, धातु या कुछ है जिसके कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस अत्यधिक मात्रा बनती है. वह गैस अब जहरीली हो चुकी है. और जैसे ही लोग वहां पर जाते हैं या कोई जीवधारी वहां पर जाता है, गैस के संपर्क में आता है तो वह मर जाता है.
Post a Comment