दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी हंसी रूकती नहीं है. क्योंकि लोग अजीब अजीब तरह के काम करते हैं और लोगों के उन अजीब कामों को देख कर निश्चित रूप से हंसी आ ही जाती है.
आइए आज हम आपको लड़कियों की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिनको देखकर के निश्चित रूप से आप हँसगे.
यह देखिए पहली तस्वीर. सेल्फी लेने का जमाना है. लड़कियां किस तरह से सेल्फी ले रही है. जूते में भी आजकल मोबाइल रखने का स्टैंड लगा दिया गया, है ना कमाल की स्टाइल.
यह देखिए एक और तस्वीर. इस लड़की ने एक नहीं दो-दो टायर उठा रखे हैं. उसके बावजूद भी मोबाइल पर चैटिंग करना नहीं भूल रही. लड़कियां किसी से कमजोर नहीं है.
यह देखिए एक और तस्वीर. ये लड़कियां पानी से नहीं बल्कि नूडल से नहा रही हैं. लगता है नूडल्स खाने के अलावा नहाने के भी काम में आता है. है ना कमाल की तस्वीर.
यह देखिए एक और खतरनाक तस्वीर. यह लड़की अपने पैरों को साफ कर रही है. गौर से देखिए इस के हाथ में है क्या? इस मशीन से अपने पैर साफ कर रहे है. बताइए यह भी कमाल की बात है ना.
Post a Comment