दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती है. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती है जो निश्चित रूप से हमारा मनोरंजन करती है. जिन्हें देखने के बाद हमारी हंसी रूकती नहीं है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं.
यह देखिए पहली तस्वीर. भाई को और कुछ नहीं मिला तो कुत्ते पर इसने सवारी के ली. कुत्ते पर बैठकर के स्कूल जा रहा है. और कुछ नहीं मिला कि कुत्ते पर ही सवारी कर रहा है
यह देखिए एक और तस्वीर. मोटरसाइकिल पर ये बच्चे बैठे हैं. कितने हैं ये बच्चे? इतने सारे बच्चे एक साथ. जनसंख्या इतनी बढ़ गई है की गाड़ियां भी कम पड़ गई है. इसलिए छोटी सी गाड़ी पर इतनी सारी सवारिया सवार हो रही है.
यह देखिए एक और तस्वीर. इस भाई साहब ने गजब का जुगाड़ बनाया है. पंखे पर हेंगर लटका कर लाइट लगाना. ऐसी गजब की और खूबसूरत तस्वीर पहले नहीं देखी होगी आपने. आप सोच सकते हैं लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं. एक से एक बेहतरीन जुगाड़ रखते हैं लोग. टेक्नोलॉजी का जमाना है. इसलिए कुछ भी जुगाड़ किया जा सकता है यहां पर.
Post a Comment