भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता एवं लोक गायक मनोज तिवारी अनेक कारणों से बहुत प्रसिद्ध है. हालांकि आजकल वे राजनीति में ध्यान ज्यादा दे रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फिल्म बनाई है. जिसका नाम है यादव पान भंडार.
यह फिल्म बनकर तैयार हो गई है और बहुत जल्दी ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्माता जितेश दुबे ने स्वयं बताया है की सेंसर बोर्ड ने ‘यादव पान भंडार’ फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसके लिए उनका धन्यवाद.
यह एक सामाजिक एंटरटेनमेंट फिल्म है जो निश्चित रूप से लोगों का मनोरंजन करेगी एवं लोगों को अच्छी भी लगेगी. इस फिल्म में मनोज तिवारी के साथ-साथ गुंजन पंत भी काम कर रही है. जबसे मनोज तिवारी राजनीति में आए हैं, उसके बाद उन्होंने फिल्में बहुत कम की है. बल्कि एक लंबे समय के बाद यादव पान भंडार फिल्म में मनोज तिवारी नजर आएंगे.
इस फिल्म के निर्माता जितेश दुबे ने यह भी बताया कि है यह फिल्म विशेष रूप से प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए योजना बनाई जा रही है. जिसके लिए इंतजाम हो रहे हैं. मनोज तिवारी यादव पान भंडार फिल्म से पहले गोबर सिंह में लास्ट बार नजर आए थे और उसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है. लेकिन अब देखना यह है कि यादव पान भंडार लोगों को कितनी पसंद आती है.
Post a Comment