देसी गर्ल और डांस गर्ल के नाम से जबरदस्त प्रसिद्ध हो चुकी सपना चौधरी आजकल किसी परिचय का मोहताज नहीं है. बिग बॉस के बाद तो सपना चौधरी जबरदस्त प्रसिद्ध हो चुकी है. हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली से लेकर के अनेक राज्यों में अपने देहाती डांस पर लोगों को खूब नचाती है सपना चौधरी.
सपना चौधरी जब भी कुछ नया काम करती है तो निश्चित रूप से सोशल मीडिया पर वह वायरल हो जाता है. क्योंकि सपना बहुत प्रसिद्ध है. इंटरेस्ट के साथ उसकी खबरें लोग देखते हैं, सुनते हैं और पढ़ते हैं.
हाल ही में खबर आई है की सपना चौधरी ने अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया है और उस पर लिखवाया है ‘देसी क्वीन’. निश्चित रूप से सपना चौधरी देसी क्वीन है भी. और जबरदस्त प्रसिद्ध है. क्योंकि सपना चौधरी ने अपने डांस से सबको अपना दीवाना बना लिया है.
सपना चौधरी मूलत हरियाणवी रागनीओं के ऊपर डांस करती है. हालाँकि शुरुआत में जब सपना चोधरी आई थी तो रागनियां गाती भी थी, लेकिन गायिकी में उनका जलवा चल नहीं पाया. लेकिन धीरे-धीरे जब उन्होंने डांस शुरू किया तो इतनी प्रसिद्ध हो गई की सबको अच्छा लाहने लगा.
ग्रुप शो से लेकर के स्पेशल स्टेज शो, फिर भी बहुत जल्दी ही फिल्मों में भी आने की तैयारी भी सपना कर रही है. कुछ दिनों पहले सपना चौधरी ने अपना लुक भी बदला था. उस समय उनकी तस्वीरें जबरदस्त प्रसिद्ध हो गई थी. और हाल ही में उन्होंने जब टैटू बनवाया है और पीठ पर देशी क्वीन लिखवाया है, जब लोग यह टैटू वाली तस्वीरें देख रहे हैं तो मात्र कुछ समय में ही वे बहुत प्रसिद्ध हो चुकी हैं.
बहुत अधिक लोगों तक ये तस्वीरें पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि सपना चौधरी की इन तस्वीरों को देखकर यूजेस कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है –सपना आप हमसे शादी कर लीजिए. हम तैयार है शादी करने के लिए. यह देसी क्वीन, देसी छोरी इन सब के नाम से जबरदस्त प्रसिद्ध है. सपना चौधरी का हाल ही में आया एल्बम बहुत पसंद आ रहा है. एल्बम के गाने और इस पर किया गया सपना चौधरी का डांस जबरदस्त प्रसिद्ध भी हो चुका है. फिल्म नानू की जान में सपना चौधरी आइटम सॉन्ग करते हुए बहुत जल्दी नजर आने वाली है.
Post a Comment