BREAKING NEWS

Contact

Thursday, November 8, 2018

This girl was walking around the streets with her own cut and ripped heads, knowing the truth faded the people. : यह लड़की अपना ही कटा हुआ सर लेकर सड़कों पर घूम रही थी, सच्चाई जानकर लोगों के होश उड़ गए


सोशल मीडिया आजकल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिस पर लोग रातोंरात स्टार बनने के लिए कुछ भी करने लग गए हैं. लोग सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब तरीके के फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं. कई बार इस तरह की फोटो शेयर करने से वे  वायरल हो जाते हैं. और वे रातों-रात स्टार बन जाते हैं.
दूसरा यह भी है की सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और फोटो को लाइक, शेयर, कमेंट मिलने के कारण इनकम भी खूब होती है. तो  लोग प्रसिद्धि के लिए एवं  पैसे के लिए दोनों ही तरीकों के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
credit: third party image reference

ऐसी वीडियो को देख कर बहुत सारे लोग डर  भी जाते हैं और  बहुत सारे लोग हंस हंस के लोटपोट भी हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो कुछ एवं कुछ फोटो अपलोड किए गए हैं. जिसमे एक लड़की अपना कटा  हुआ सर लेकर सड़कों पर घूम रही है क्रिस्टल ह्वांग नाम के एक शख्स ने टि्वटर पर 28 अक्टूबर को अपनी प्रोफाइल पर एक पोस्ट किया.
जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इस फोटो में दिखाया गया कि एक 4  साल की माया हवांग नाम की लड़की अपना खुद का सर  जो कटा हुआ है उसको लेकर सड़कों पर घूम रही है. साथ साथ माया के उसकी 6 साल की बड़ी बहन भी  उसके साथ में हाथ में चाकू लिए  घूम रही है.
credit: third party image reference

जिसने भी इस वीडियो को देखा तो देखते ही  एकदम से वे डर गए  और दंग रह गए. पहली नजर में इसकी हकीकत को कोई नहीं पहचान पाया. यह कौन है? क्या  हुआ है? यह लड़की अपना कटा हुआ सर लेकर क्यों घूम रही है ? लेकिन इसकी सच्चाई है यह थी की इस लकड़ी के स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन था. यह लड़की उसमे फर्स्ट आई थी. उसी ड्रेस को पहनकर यह लड़की सडकों पर घूम रही थी.
credit: third party image reference


इस लड़की की मां क्रिस्टल में खुद यह ड्रेस बनाई थी. दरअसल लड़की की पीठ के ऊपर ऐसा कार्टून बना दिया गया, जिसके दोनों हाथ थे. पर गर्दन नहीं थी. उस लड़की की ही गर्दन को दोनों हाथों से उसने पकड़ रखा है. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे यह लड़की खुद की गर्दन पकड़े हुए है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.