सोशल मीडिया आजकल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिस पर लोग रातोंरात स्टार बनने के लिए कुछ भी करने लग गए हैं. लोग सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब तरीके के फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं. कई बार इस तरह की फोटो शेयर करने से वे वायरल हो जाते हैं. और वे रातों-रात स्टार बन जाते हैं.
दूसरा यह भी है की सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और फोटो को लाइक, शेयर, कमेंट मिलने के कारण इनकम भी खूब होती है. तो लोग प्रसिद्धि के लिए एवं पैसे के लिए दोनों ही तरीकों के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
ऐसी वीडियो को देख कर बहुत सारे लोग डर भी जाते हैं और बहुत सारे लोग हंस हंस के लोटपोट भी हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो कुछ एवं कुछ फोटो अपलोड किए गए हैं. जिसमे एक लड़की अपना कटा हुआ सर लेकर सड़कों पर घूम रही है क्रिस्टल ह्वांग नाम के एक शख्स ने टि्वटर पर 28 अक्टूबर को अपनी प्रोफाइल पर एक पोस्ट किया.
जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इस फोटो में दिखाया गया कि एक 4 साल की माया हवांग नाम की लड़की अपना खुद का सर जो कटा हुआ है उसको लेकर सड़कों पर घूम रही है. साथ साथ माया के उसकी 6 साल की बड़ी बहन भी उसके साथ में हाथ में चाकू लिए घूम रही है.
जिसने भी इस वीडियो को देखा तो देखते ही एकदम से वे डर गए और दंग रह गए. पहली नजर में इसकी हकीकत को कोई नहीं पहचान पाया. यह कौन है? क्या हुआ है? यह लड़की अपना कटा हुआ सर लेकर क्यों घूम रही है ? लेकिन इसकी सच्चाई है यह थी की इस लकड़ी के स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन था. यह लड़की उसमे फर्स्ट आई थी. उसी ड्रेस को पहनकर यह लड़की सडकों पर घूम रही थी.
इस लड़की की मां क्रिस्टल में खुद यह ड्रेस बनाई थी. दरअसल लड़की की पीठ के ऊपर ऐसा कार्टून बना दिया गया, जिसके दोनों हाथ थे. पर गर्दन नहीं थी. उस लड़की की ही गर्दन को दोनों हाथों से उसने पकड़ रखा है. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे यह लड़की खुद की गर्दन पकड़े हुए है.
Post a Comment