BREAKING NEWS

Contact

Thursday, November 15, 2018

People of this village proved that no work is impossible : इस गांव के लोगों ने साबित कर दिया कोई भी काम नामुमकिन नहीं है


दुष्यंत कुमार का एक शेर है –‘कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो  तबियत से उछालो यारो’. व्यक्ति चाहे तो वास्तव में कुछ भी कर सकता है. कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है. बशर्ते कि उसे करने की जिद ठान ले और जितना प्रयास, जितनी मेहनत उस काम के लिए जरूरी है, उतनी मेहनत  करें तो निश्चित रूप से उसे सफलता मिलेगी.
Image result for इस गांव के लोगों ने साबित कर दिया कोई भी काम नामुमकिन नहीं हैcredit: third party image reference

चित्तौड़गढ़ के गोगुंदा के ग्राम पंचायत के गाँव  देवड़ा का गुड़ा में एक ऐसा ही काम हो गया. गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता बहुत  बदहाल था. रस्ते में बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे. जिसके कारण शव यात्रा ले जाने में ग्रामीण वासियों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ जाती थी.
Image result for इस गांव के लोगों ने साबित कर दिया कोई भी काम नामुमकिन नहीं हैcredit: third party image reference

जब भी चुनाव होते हैं तो हर बार यहाँ  की समस्या गांव वाले नेताओं को बताते थे. किसी भी पार्टी का नेता हो. हर बार आश्वासन देता था. पंच सरपंच से लेकर एमएलए  तक के सामने यह समस्या रखी गई. उन्होंने इस समस्या का समाधान नहीं किया.
आखिर इस समस्या से निजात पाने के लिए गांव वालों ने  यह काम करने की ठानी और सब ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया नब्बे हजार का.  पहले चरण में उन्होंने जेसीबी की सहायता से बड़े-बड़े पत्थरों को साइड में हटाया. समतल सड़क बनाने का काम शुरू किया और सबने मिलकर के उस सड़क को समतल और ठीक कर दिया.
Image result for इस गांव के लोगों ने साबित कर दिया कोई भी काम नामुमकिन नहीं हैcredit: third party image reference

एक भी पत्थर वहां पर ऐसा नहीं है जिसके कारण आने जाने में दिक्कत हो. इस तरह गांव वालों ने साबित कर दिया कि व्यक्ति चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.