फिल्मी दुनिया में आजकल शादी का प्रचलन जबरदस्त चल रहा है. दीपिका पादुकोण -रणवीर सिंह ने शादी कर ली है. प्रियंका चोपड़ा और निक जॉन्स की शादी होने वाली है. हाल ही में राखी सावंत की शादी की खबर भी आई थी.
अब एक बड़े अभिनेता की बेटी की शादी की खबर आ रही है. कुलभूषण खरबंदा हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता है. अनेक फिल्म में बहुत बेहतरीन काम कर चुके हैं. जैसा कि आप जानते हैं बॉलीवुड की फिल्मों में चरित्र अभिनेता से लेकर के अनेक तरह के रोल कुलभूषण खरबंदा ने निभाए हैं. जैसे लगान, पिंजर, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी अनेक मुख्य किरदारों वाली फिल्मों में भी काम किया है.
कुलभूषण खरबंदा की बेटी का नाम श्रुति खरबंदा है. श्रुति खरबंदा जल्दी शादी करने वाली है. श्रुति खरबंदा जिस से शादी करेंगे उनका नाम है रोहित नवेल. रोहित नवेल और श्रुति खरबंदा की शादी 17 दिसंबर को होने वाली है.
दोनों प्रियंका चोपड़ा की तरह ही राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित उम्मेद भवन में शादी करने वाले हैं. इन दोनों की सगाई तो पहले ही हो चुकी है. अब शादी में कौन-कौन लोग आएंगे, कैसी रहेगी, यह सब हम आपको बताते चलेंगे जैसे जैसे शादी नजदीक आएगी.
Post a Comment